SEARCH

RAIL NEWS CENTER

Jul 2, 2024

कटनी मुड़वारा में रुकने वाली गाड़ियों का अब कटनी स्टेशन में दिया अस्थाई ठहराव

पश्चिम मध्य रेल के मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों पर प्री- नॉनइंटरलॉकिंग/नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई रेलगाड़ियों मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया था। जिन रेलगाड़ियों का कटनी मुड़वारा स्टेशन पर ठहराव था, उन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया जिसके चलते 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर देने का निर्णय लिया गया है। जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

प्री-एनआई/एनआई की अवधि में निग्न रेलगाड़ियों का कटनी मुड़वारा की जगह कटनी स्टेशन पर ठहराव रहेगा :-

1) प्रारंभिक तिथियाँ 05 एवं 07 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस। (02 फेरे)

2) प्रारंभिक तिथियाँ 06 एवं 08 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12122 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति

एक्सप्रेस। (02 फेरे) 3) प्रारंभिक तिथियाँ 09 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस। (01 फेरे)

4) प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस। (10 फेरे)

5) प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल

एक्सप्रेस। (10 फेरे) 6) प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 09 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 11071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस। (9 फेरे)

7) प्रारंभिक तिथियाँ 01 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस। (10 फेरे)

8) प्रारंभिक तिथियाँ 06 एवं 08 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस। (02 फेरे) 9) प्रारंभिक तिथियाँ 05, 07 एवं 09 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 12824 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस। (03 फेरे)

10) प्रारंभिक तिथियाँ 01, 03, 04 एवं 05 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

(04 फेरे) 11) प्रारंभिक तिथियाँ 02, 03 एवं 04 जुलाई 2024 को गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस। (03 फेरे)

यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यात्रा करें।

संख्या : पमरे/मुख्या/मुजस अधि/प्रेस विज्ञप्ति/188/2024 सम्माननीय संपादक,

दिनांक 01.07.2024

कृपया जनहित में उपरोक्त समाचार अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कर सहयोग प्रदान करें।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर

No comments:

  Disclaimer:The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.

Translate in your language