SEARCH

RAIL NEWS CENTER

Jun 24, 2024

Regarding LDCE (JE) Examination Date, Order dated 24.6.2024

West Central Railway पश्चिम मध्य रेल                                                 जबलपुर मंडल Jabalpur Division

कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक शाखा, जबलपुर 

Office Divisional Railway Manager(P) Jabalpur 

दिनांक-24.06.2024

पत्रांक- जबल/का/इंजी/20% एलडीसीई/जेई. (पी.वे.)/12/E-243820

सभी सहायक मंडल इंजीनियर 

जबलपुर मंडल पमरे


विषयः इंजीनियरिंग विभाग में जे.ई. (पी.वे.) संवर्ग, लेवल- 6 (जीपी-4200) में 20% एल.डी.सी.ई. कोटा के तहत रिक्त पदों को भरने हेतु परीक्षा तिथि के संबंध में |


संदर्भः इस कार्यालय का पत्र क्र. जबल/का/इंजी./20% LDCE/ जेई. (पी.वे.)/12/E-207677 दिनांक- 28.11.2023


उपरोक्त विषयान्तर्गत इस कार्यालय के संदर्भित पत्र के तारतम्य में आपको अवगत कराया जाता है कि इंजीनियरिंग विभाग में जे.ई. (पी.वे.) संवर्ग, लेवल- 6 (जीपी-4200) में 20% एल.डी.सी.ई. कोटा के तहत रिक्त पदों को चयन प्रक्रिया द्वारा भरने हेतु दिनांक-16.07.2024 (दिन मंगलवार) को परीक्षा होना मुनिश्चित किया गया है तथा परीक्षा केंद्र का नाम एवं समय परीक्षा तिथि के पूर्व जारी किया जायेगा । आपके सूचनार्थ प्रेषित |


(सी.एल. वैर)

 सहा.का/अधि. (ई) जबलपुर


प्रति - वरि. मंडल इंजीनियर (सम.) जबलपुर को सूचनार्थ प्रेषित |

प्रति - उप मुख्य इंजी. (निर्माण) जबलपुर/रीवा को सूचनार्थ प्रेषित |

प्रति- मुख्य परियोजना निदेशक, रेल विधुतीकरण जबलपुर को सूचनार्थ प्रेषित |

प्रति - सभी संबंधित एस.एस.ई. (पी.वे. कार्य/ड्राइंग) को सूचनार्थ |

प्रति - मु.का.अधी. (का.) गोपनीय अनुभाग / प्राइम अनुभाग को सूचनार्थ ।


प्रति - मु.का.अधी. (का./अका.) कार्य/कार्य लेखा/निर्माण/न्निज/ जबलपुर को सूचनार्थ |





No comments:

  Disclaimer:The Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.

Translate in your language