भारतीय रेलवे में लोगों को सफर करने के लिए एसी स्लीपर और जनरल बोगी की सुविधा मिलती है। इन सभी में अलग-अलग सुविधाएं देखने को मिलती है। वहीं स्लीपर और एसी बोगी में लोगों के लिए कैटरिंग की सुविधा होती है.
लेकिन (Indian Railway) जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को खाने के लिए स्टेशनों पर भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए रेलवे ने एक सराहनीय कदम उठाया है। इसके तहत जनरल बोगी में सफर कर रहे यात्रियों को इकोनामिक मिल काफी कम कीमत पर मुहैया कराई जाएगी।
किस स्टेशन पर यह सुविधा
ये इकोनॉमी मिल स्टॉल उदयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर राणा प्रताप नगर छोर और हिम्मतनगर छोर पर बनाए गए हैं जहां ट्रेन के सामान्य श्रेणी के डिब्बे रुकते हैं। वहीं, अजमेर और आबू रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के अलग-अलग छोर पर ये स्टॉल लगाए गए हैं।
रेलवे के इकोनॉमी मिल में क्या मिलेगा?
रेलवे के इस 20 रुपये के इकोनॉमी मील में 7 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार होगा। इसकी शुरुआत उदयपुर सिटी स्टेशन पर हो चुकी है। इसी के साथ स्नैक्स कॉम्बो मिल की सुविधा भी 50 रूपये में दी जा सकती है।
वहीं, 50 रुपये के कॉम्बो मील में आप राजमा-चावल, खिचड़ी, कुलचे छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा ले सकते हैं। इसके अलावा 200 मिलीलीटर पानी का एक गिलास भी 3 रुपये में मिलेगा। आमतौर पर यात्रियों को पानी की एक बोतल के लिए 20 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
No comments:
Post a Comment