- PCSTE/ER, CSE/ER, CCE/ER, CSE/SER, CCE/SER तथा विभिन्न अधिकारियों मिलकर रखी बात
KOLKATTA. बालासोर रेल दुर्घटना के बाद सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारी काफी दबाव में है. ऐसे में उनकी कार्य की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है. इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने रेलवे अधिकारियों के सामने यह मुद्दा गंभीरता से उठाते हुए कई बिंदुओं पर इनके समाधान की जरूरत बतायी है.
पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता अशोक माहेश्वरी से मिलकर मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया. IRSTMU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार, कमलेश कुमार, अरूण कुमार एवं राम लगन प्रसाद ने S&T कर्मियों की समस्याओं के निदान पर जोर दिया. इस मौके पर PCSTE अशोक माहेश्वरी ने यूनियन की पहल को बेहतर बताया और कहा कि S&T कर्मचारियों की समस्याओं को हर संभव निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर CSE/ER, CCE/ER, CSE/SER, CCE/SER तथा विभिन्न अधिकारियों से मिलकर IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा है.
इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) की मांगें
1. S&T कर्मचारियों को तत्काल रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस दिया जाए
2. 100 रुटों से अधिक स्टेशनों पर S&T कर्मियों को 8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी मिले
3. रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार कर्मचारियों को सेफ्टी शू, रेनकोट, विंटर जैकेट मिले
4. S&T विभाग में सभी प्रकार की कैटिगरी की रिक्तियों को तुरन्त भरा जाए
5. S&T गियरों की देखरेख एवं अनुरक्षण के लिए पर्याप्त मात्रा में समान मुहैया कराया जाए
6. ग्राउंड लेवल के कर्मचारियों के साथ यूनिटों में प्रत्येक माह या पंद्रह दिनों में सेफ्टी एवं काउंसिलिंग सेमिनार हो
7. नये बन रहे स्टेशनों के लिए S&T विभाग में नये पद सृजित किये जाए
8. कर्मचारियों को उपयुक्त उपकरण जैसे क्लैंप मीटर, मल्टीमीटर, अच्छे टूल्स आदि मुहैया किया जाए
9. कर्मचारियों को SEM के अनुसार अनुरक्षण कराया जाए
10. S&T विभाग के सभी स्टेशनों के लिए S&T कैडर संख्या जारी की जाए
11. S&T के Assistance को SIM-III / TCM III में LDCE 25% के तहत पदोंन्नति की जाए
12. सभी S&T अनुरक्षकों एवं सहायकों कर्मचारियों को सही समय पर रिफ्रेशर कोर्स, फाउंडेशन कोर्स एवं Equipments कोर्स कराया जाए
13. सभी केबिन से ही SI4 देने की सूविधा मुहैया कराया जाए
14. सभी स्टेशनों पर S&T कर्मचारियों के लिए सभी सूविधा से लैस ड्यूटी रुम की व्यवस्था की जाए
No comments:
Post a Comment