पश्चिम मध्य रेल
महाप्रबन्धक कार्यालय
कार्मिक विभाग
जबलपुर 482001 (म.प्र.)
पत्र को पगरे/का.मुख्या./ईपी बिल/सायकिल अनुरक्षण भत्ता/E- 169035
दिनांक 10.05.2024
मंडल रेल प्रबंधक (का.)
जबलपुर, भोपाल, कोटा
विषयः- पश्चिम मध्य रेलवे में सायकिल अनुरक्षण भत्ते का भुगतान करने के संबंध में।
संदर्भ-1 सहा. कार्मिक अधिकारी/कल्या/पनरे/जबलपुर का पत्र संख्या पमरे/का. मुख्या/ आईआर/519/एयू प्रतिवेदग/2024 कमांक 38/24 दिनांक 06.05.2024 2 महामंत्री, बेसेरेएयू का पत्र क.WCREU/GS/HO/2024/0049 Dt. 29-04-2024
उपरोक्त विषय एवं संदर्भ में निम्नलिखित लेख है कि आरबीई संख्या 93/2017 दिनांक 11.08. 2017 द्वारा सायकिल अनुक्षण भत्ते का भुगतान सभी पात्र कर्मचारियों को दिये जाने हेतु निर्देशित किये गये है।
इस संबंध मेंवेसेरेएयू ने संदर्भित पत्र द्वारा सूचित किया गया है कि पनरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल, कोटा में सायकिल अनुरक्षण भत्ते का भुगतान पात्र कर्मचारियों को नहीं किया जा रहा है।
वेसेरेएयू का अनुरोध किया गया है कि रेलवे बोर्ड के संदर्भित पात्रानुसार उपरोक्त भत्ता सभी पात्र कर्मचारियों को पगरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल, कोटा में बिना बलेम किये एरियर्स सहित नियमित बेतन से भुगतान किया जाए।
इस संबंध में मंडलों पर सायकिल अनुरक्षण भरतो के भुगतान के संबंध में की गयी कार्यवाही से संबंधित जानकारी इस कार्यालय को अतिशीघ्र भेजने की व्यवस्था करे ताकि यूनियन को अगत कराया जा सके।
(अनिल कुमार सिन्हा)
पश्चिम मध्य रेल
सहा. कार्मिक अधिकारी/प्रशा.
कृते प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय
No comments:
Post a Comment