पटना: दिनांक 3 अक्टूबर, 2025 को इंडियन रेलवे सिगनल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स युनियन (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने PCSTE मैडम श्रीमती सविता गेडम से मुलाकात कर सिगनल एवं टेलिकॉम विभाग के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा
नवीन जी ने सिगनल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों को पर्याप्त ट्रेनिंग दिए जाने की बात करते हुए PCSTE मैडम ने आश्वासन दिया कि STTC, दानापुर को और भी ज्यादा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है साथ ही सभी सिगनल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों सहायकों को भी पर्याप्त एवं समयबद्ध ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
CSTE/Works श्री प्रमोद कुमार से मुलाकात कर राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जी ने सभी ई.एस.एम. ड्यूटी रूम में
ट्वायलेट - बाथरूम जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर सिगनल इंजीनियरिंग मैनुअल में ही ड्यूटी रूम के डायग्राम में प्रावधान किए जाने की मांग की।
ड्यूटी रुम की समस्या को तत्काल अपने संज्ञान में लेते हुए CSTE/D&D श्री नीरज यादव सर ने पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों को तात्कालिक दिशानिर्देश जारी किए तथा कहा कि जहां नहीं है वहां जल्द से जल्द लगाया जाए तथा जहां है वहां सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
श्री राकेश रंजन CSE I ECR सर ने सहायकों को ट्रेनिंग दिया जाना उनकी प्राथमिकता है इसके अलावा सभी सिगनल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों कवच की ट्रेनिंग मुख्य प्राथमिकता है।
श्री रंजीत कुमार श्रीवास्तव CSE II ECR सर ने IRSTMU को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिगनल एवं टेलिकॉम विभाग में एक मजबूत युनियन के तौर पर IRSTMU को खड़ा करना सभी सिगनल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों की जिम्मेदारी और आज़ के माहौल में आवश्यकता बन गई है। यह अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए भी आवश्यक हो गया है।
No comments:
Post a Comment