चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW): भारतीय रेलवे की शान
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) भारतीय रेलवे के लिए विद्युत लोकोमोटिव (Electric Locomotives) बनाने वाली देश की प्रमुख और सबसे बड़ी इकाई है। यह पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन कस्बे में स्थित है, जो झारखंड की सीमा से लगा हुआ है। आसनसोल से लगभग 32 किलोमीटर और कोलकाता से करीब 237 किलोमीटर की दूरी पर फैला यह विशाल कारखाना भारतीय औद्योगिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
इतिहास की शुरुआत: एक सपना जो साकार हुआ
भारत के योजनाकारों ने आज़ादी से पहले ही एक स्वदेशी लोकोमोटिव निर्माण कारखाने का सपना देखा था। 1930 के दशक में हम्फ्रीज़ और श्रीनिवासन नामक समिति को यह जांचने का काम सौंपा गया कि देश में लोकोमोटिव निर्माण इकाई बनाना संभव और आर्थिक रूप से व्यावहारिक है या नहीं।